ILT20 2023: Robin Uthappa की शानदार पारी के सहारे जीता दुबई कैपिटल्स, SRK की टीम की करारी हार

इंटरनेशनल लीग टी-20 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच आमना-सामना हुआ। इस मैच में कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के ऑलराउंडर प्रदर्शन और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की दमदार पारी के चलते दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने 73 रनों से मैच जीता।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 14 Jan 2023 03:34 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2023 03:34 PM (IST)
ILT20 2023: Robin Uthappa की शानदार पारी के सहारे जीता दुबई कैपिटल्स, SRK की टीम की करारी हार
Robin Uthappa Abu Dhabi Knight Riders Vs Dubai Capitals (Photo-design)

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ILT20 2023। इंटरनेशनल लीग टी-20 टूर्नामेंट का आगाज 13 जनवरी से हो गया है। जहां सबसे पहले मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच आमना-सामना हुआ। इस मैच में कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के ऑलराउंडर प्रदर्शन और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की दमदार पारी के चलते दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) को 73 रनों से मात दी।

Robin Utthapa की दमदारी पारी से दुबई कैपिटल्स को पहले मैच में मिली जीत

दरअसल, इंटरनेशनल लीग टी-20 टूर्नामेंट में अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dabi Knight Riders) और दुबई कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को गेंदबाजी का न्यौता दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स टीम  की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने शानदार शुरुआत की। रॉबिन ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। उनके साथ ही कप्तान रोवमन पॉवेल ने भी दमदार पारी खेली। पॉवेल ने 29 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा जो रूट और सिकंदर रजा ने 26-26 रन बनाए।

पॉल स्टर्लिंग ने खेली अर्धशतकीय पारी

बता दें कि अबू धाबी नाइट राइडर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज कोलिन इनग्रम मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद टीम की पारी को संभालते हुए पॉल स्टर्लिंग ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से दमदार अर्धशतक जड़ा और 54 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 रन बनाए। टीम के 9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। दुबई कैपिटल्स के लिए पॉवेल, मुजीब उर रहमान और आकिफ राजा ने दो-दो, वहीं इसुरू उदाना, हजरत लुकमान और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़े: 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में Shikhar Dhawan को जगह मिलेगी या नहीं? पूर्व भारतीय गेंदबाज ने दिया बयान

'BCCI से मेरा नाता खत्म', 5 साल से नजरअंदाज किए जाने पर MS Dhoni के इस साथी खिलाड़ी ने BCCI पर निकाली भड़ास

chat bot
आपका साथी