Move to Jagran APP

'BCCI से मेरा नाता खत्म', 5 साल से नजरअंदाज किए जाने पर MS Dhoni के इस साथी खिलाड़ी ने BCCI पर निकाली भड़ास

Murali Vijay On BCCI भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। जिससे नाराज होकर उन्होंने BCCI पर अब अपनी भड़ास निकाली है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sat, 14 Jan 2023 02:00 PM (IST)Updated: Sat, 14 Jan 2023 02:00 PM (IST)
Murali Vijay angry On BCCI, not getting chance in team india (Photo-design)

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Murali Vijay On BCCI। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय (Murali Vijay) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इस बात से मुरली इतने ज्यादा नाराज हो गए है कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) पर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि मुरली विजय ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बीसीसीआई से अपने नाते तोड़ने की बात कही।

loksabha election banner

5 साल से मौका नहीं मिलने पर Murali Vijay ने BCCI निकाली भड़ास

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दो मैचों की भारतीय टीम का ऐलान किया। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) को एक बार फिर से नजरअंदाज किया, जिसके बाद मुरली काफई भड़के हुए नजर आ रहे है।

मुरली विजय (Murali Vijay) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन के साथ बातचीत से बातचीत करते हुए कहा,

''मेरे बीसीसीआई से शायद अब सभी तरह के नाते समाप्त हो चुके हैं और मैं अब विदेश में मौके तलाश रहा हूं. मैं अभी भी कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है इसके बाद हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है। मीडिया भी इसी तरह से हमें दिखाती है। मुझे लगता है कि मैं अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं। लेकिन बदकिस्मती से मौके बहुत कम मिले और अब मुझे देश के बाहर मौके ढूंढने पड़ेंगे।''

इसके साथ ही मुरली विजय ने कहा कि अगर वीरेंद्र सहवाग जैसा मुझे समर्थन मिला होता तो शायद मेरे लिए चीजें अलग होती। खैर, इस पर सोचना का अब कोई मतलब नहीं. मैं अब विदेश में क्रिकेट खेलने के बारे में विचार कर रहा हूं।

ऐसा रहा है Murali Vijay का क्रिकेट करियर

मुरली विजय (Murali Vijay) ने भारतीय टीम की तरफ से साल 2008 से लेकर साल 2018 तक 61 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 3982 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक ठोके। उनका उच्च स्कोर 167 का रहा। वहीं, 17 वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 339 रन बनाए है, जिसमें उनका उच्च स्कोर 72 का रहा। 9 टी20 में उनके बल्ले से 169 रन निकले है।

यह भी पढ़े

भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद Sarfaraz Khan ने इंस्टाग्राम पर शेयर की यह स्टोरी, जानें क्या लिखा?

ब्रैडमैन का तोड़ा रिकॉर्ड, रणजी में खड़ा किया रनों का पहाड़, लेकिन फिर भी क्यों नहीं मिला टीम इंडिया में मौका?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.