एन.श्रीनिवासन के आने पर ये दो देश नहीं देंगे भारत का साथ

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित संवैधानिक और वित्तीय सुधारों को रोकने के कदम को करारा झटका लग सकता है।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 03 Apr 2017 12:22 AM (IST)
एन.श्रीनिवासन के आने पर ये दो देश नहीं देंगे भारत का साथ
एन.श्रीनिवासन के आने पर ये दो देश नहीं देंगे भारत का साथ

नई दिल्ली, प्रेट्र : अगर बीसीसीआइ एन श्रीनिवासन को अपने प्रतिनिधि के रूप में आइसीसी बोर्ड की बैठक में भेजने का फैसला करता है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित संवैधानिक और वित्तीय सुधारों को रोकने के कदम को करारा झटका लग सकता है।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ज्यादातर राज्य इकाइयां बीसीसीआइ की विशेष आम सभा में श्रीनिवासन का समर्थन करेंगी जो नौ अप्रैल को प्रस्तावित है। लेकिन, इस कदम का मतलब है कि बांग्लादेश और श्रीलंका फिर भारत का समर्थन नहीं करेंगे। बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) श्रीनिवासन से काफी सतर्क है। वे ऑस्ट्रेलिया में 2015 विश्व कप में आइसीसी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के अपमान को नहीं भूले हैं। अगर श्रीनिवासन आइसीसी की बोर्ड बैठक में बीसीसीआइ की पसंद होते हैं तो बांग्लादेश निश्चित रूप से भारत के साथ नहीं होगा।' यहां तक कि श्रीलंका भी कुछ इसी तरह सोच रहा है। ऐसा ही जिंबाब्वे के साथ है और भारत को इन सुधारों को रोकने के लिए तीन वोट की जरूरत है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी