मैनचेस्टर हमले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ICC उठाएगी ये कदम

मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद आइसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उटाने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज एक जून से होना है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 04:35 PM (IST)
मैनचेस्टर हमले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ICC उठाएगी ये कदम
मैनचेस्टर हमले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ICC उठाएगी ये कदम

दुबई, प्रेट्र : मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद मंगलवार को आइसीसी ने कहा कि वह इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप के लिए सुरक्षा की समीक्षा करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज एक जून से होना है और मैनचेस्टर इसके आयोजन स्थल में शामिल नहीं है। इसके मैच लंदन, बर्मिघम और कार्डिफ में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद महिला विश्व कप का आयोजन होगा, जो 24 जून से 23 जुलाई के दौरान खेला जाएगा।

क्रिकेट के संचालन की वैश्विक संस्था ने बयान जारी कर कहा, ‘हम ईसीबी (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर अपने टूर्नामेंट सुरक्षा निदेशालय की सलाह पर काम करेंगे, जिससे कि दोनों टूर्नामेंट के दौरान कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हम आने वाले घंटों और दिनों में अधिकारियों के साथ काम करते रहेंगे और खतरे के स्तर को देखते हुए सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।’

सचिन ने बताया, अगर ऐसा होता, तो भारत नहीं हारता 2003 का विश्व कप फाइनल

आइसीसी ने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्हें मैनचेस्टर में हुए भीषण हमले ने प्रभावित किया है। आइसीसी और ईसीबी के लिए इन गर्मियों में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप में सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा की स्थिति सबसे आगे है और हमारी तैयारियों के केंद्र में है। अपनी नीतियों के तहत हम सुरक्षा संबंधी जानकारी के बारे में कुछ भी नहीं बता सकते हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी