ICC T20I Rankings में KL Rahul का जलवा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

KL Rahul in ICC T20I Rankings सोमवार को आइसीसी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें केएल राहुल ने अपना जलवा दिखाया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 09:41 PM (IST)
ICC T20I Rankings में KL Rahul का जलवा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
ICC T20I Rankings में KL Rahul का जलवा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली, जेएनएन। KL Rahul in ICC T20I Rankings: सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। ICC की लेटेस्ट T20 रैंकिंग में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना जलवा दिखाया है।

केएल राहुल अपनी सर्वश्रेष्ठ T20 इंटरनेशनल रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। आइसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जबकि नंबर 2 की कुर्सी केएल राहुल ने हासिल कर ली है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

9वें नंबर पर हैं रन मशीन विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ICC T20I Rankings में अपनी 9वें नंबर की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं, जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा ने टॉप 10 में जगह बना ली है। उधर, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल छठे पायदान से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसमें उनकी मेहनत साफ झलक रही है। 

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2 अर्धशतकों के साथ 224 रन बनाए हैं, जो कि एक द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा निजी रन हैं। इसी परफॉर्मेंस के दम पर KL Rahul ने ICC T20I Rankings में पहली बार टॉप 3 में जगह बनाई है। 

इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 13वें पायदान पर थे, लेकिन 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। इसी के साथ हिटमैन ने 3 पायदानों की छलांग लगाकर आइसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बना ली है।

उधर, गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 37वें पायदान पर थे, लेकिन अब वे 26 पायदानों की छलांग लगाकर 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर 91वें पायदान पर थे, जो अब 57वें पायदान पर पहुंच गए हैं।   

chat bot
आपका साथी