दीर्घकालीन रणनीतिक 'विजन प्लान' तैयार कर रहा है आइसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने उस दीर्घकालीन योजना की तैयारी पर पहले ही काम शुरू कर दिया है जो मौजूदा पांच वर्षीय योजना के अगले साल खत्म होने के तुरंत बाद लागू होगी। नई योजना संस्था के लिए दीर्घकालीन लक्ष्य तय करेगी और दिशानिर्देश मुहैया कराएगी कि किस तरह इन लक्ष्यों को हासिल किया जाए। 2023 तक योजना तैयार

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 10:21 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 09:24 AM (IST)
दीर्घकालीन रणनीतिक 'विजन प्लान' तैयार कर रहा है आइसीसी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने उस दीर्घकालीन योजना की तैयारी पर पहले ही काम शुरू कर दिया है जो मौजूदा पांच वर्षीय योजना के अगले साल खत्म होने के तुरंत बाद लागू होगी। नई योजना संस्था के लिए दीर्घकालीन लक्ष्य तय करेगी और दिशानिर्देश मुहैया कराएगी कि किस तरह इन लक्ष्यों को हासिल किया जाए।

2023 तक योजना तैयार करने की प्राथमिक जिम्मेदारी रखने वाली आइसीसी की कार्यकारी समिति ने पिछले महीने मेलबर्न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख वॉली एडव‌र्ड्स की अध्यक्षता में बैठक की जिससे कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की शुरुआत हो सके। आइसीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'इस समग्र और विस्तृत प्रक्रिया पर काम पिछले महीने शुरू हुआ और इसे लागू करने के लिए स्वीकृति 2015 में आइसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान मिलने की उम्मीद है। हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आइसीसी के बड़े टूर्नामेंट कहां होंगे और 2023 तक का भविष्य दौरा कार्यक्रम भी पूरा होने के करीब है।'

ये भी पढ़ें- कुछ लोगों का क्लब नहीं रह सकता टेस्ट क्रिकेट: श्रीनिवासन

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी