आइसीसी ने किया वादा, भ्रष्टाचार मुक्त होगा विश्व कप

भ्रष्टाचार मुक्त विश्व कप का वादा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने सोमवार को कहा कि उसने खिलाडिय़ों को सटोरियों से बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझेदारी की है।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 09:34 AM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 09:37 AM (IST)
आइसीसी ने किया वादा, भ्रष्टाचार मुक्त होगा विश्व कप

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार मुक्त विश्व कप का वादा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने सोमवार को कहा कि उसने खिलाडिय़ों को सटोरियों से बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझेदारी की है।

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आइसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) डेविड रिचड्र्सन ने कहा, 'इन दिनों किसी भी खेल में भ्रष्टाचार बहुत बड़ी चुनौती है। क्रिकेट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जंग में अभियान की अगुआई की है। अगले विश्व कप के लिए जो उपाय किए गए हैं वे पहले से शायद कहीं अधिक कड़े हैं। आइसीसी किसी भी तरह की अवैध सट्टेबाजी या खिलाडिय़ों से संबंध बनाने की कोशिश करने वाले सटोरियों का पता लगाने के लिए जांच एजेंसियों के साथ काम कर रही है।'

उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि यदि कोई इस बार विश्व कप मैचों को फिक्स करने या खिलाडिय़ों से जुडऩे की कोशिश की योजना बना रहा है तो उसके लिए यह वास्तव में बहुत मुश्किल होगा और मैं कह सकता हूं कि विश्व कप किसी तरह के भ्रष्टाचार या स्पॉट फिक्सिंग से मुक्त रहेगा।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी