आइसीसी वनडे रैंकिंग जारी, टीम इंडिया नंबर 2 पर बरकरार

जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का फायदा वनडे रैंकिंग्स में नजर आया है। भारतीय टीम यहां सीढ़ी चढ़ने में बेशक सफल नहीं रही लेकिन कठिन चुनौतियों के बीच दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जरूर बरकरार रखा।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2015 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2015 06:58 PM (IST)
आइसीसी वनडे रैंकिंग जारी, टीम इंडिया नंबर 2 पर बरकरार

दुबई। जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का फायदा वनडे रैंकिंग्स में नजर आया है। भारतीय टीम यहां सीढ़ी चढ़ने में बेशक सफल नहीं रही लेकिन कठिन चुनौतियों के बीच दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जरूर बरकरार रखा।

- टीम रैंकिंग्स में क्या है खासः

वनडे रैंकिंग्स में भारत के फिलहाल 115 अंक हैं और वे अब भी शीर्ष पर मौजूद विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 14 अंक पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया 129 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के साथ ही लगातार चौथी वनडे सीरीज जीती। इसके साथ ही वो रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाइ करने में भी सफलता हासिल की।

- टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीयः

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली चौथे स्थान पर, शिखर धवन सातवें स्थान पर और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी नौवें स्थान पर मौजूद हैं। तीनों ने अपनी जगह बरकरार रखी हैं। इस सूची में अब भी शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स टिके हुए हैं।

- गेंदबाजों के टॉप-10 में कोई भारतीय नहींः

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग की बात करें तो इस मामले में भारत अब भी काफी कमजोर नजर आ रहा है। शीर्ष 10 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने कुछ अंकों की सफलता जरूर हासिल की और अब वो चार स्थान की छलांग लगाकर 12वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं, अक्षर पटेल ने 18 स्थान की छलांग लगाकर 47वें पायदान पर कब्जा किया जबकि मोहित शर्मा ने सात स्थान की छलांग लगाकर 51वें पायदान पर कब्जा जमाया। हरभजन सिंह ने वनडे में वापसी की है और वो अभी 101वें पायदान पर हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी