आयोजकों का ऐलान, तय समय पर ऑस्ट्रेलिया में होगा T20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC Mens T20 World Cup 2020 को अपने शेड्यूल के अनुसार आयोजित कराने के मन आयोजक बना चुके हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 08:55 AM (IST)
आयोजकों का ऐलान, तय समय पर ऑस्ट्रेलिया में होगा T20 वर्ल्ड कप
आयोजकों का ऐलान, तय समय पर ऑस्ट्रेलिया में होगा T20 वर्ल्ड कप

मेलबर्न, आइएएनएस। ICC Men's T20 World Cup 2020: दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बावजूद टी-20 क्रिकेट विश्व कप के आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबरमें होने वाला यह टूर्नामेंट अपने तय समय पर होगा। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं।

इस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट या तो रद कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (एएफएल) और नेशनल रग्बी लीग सत्र को कोरोना वायरस के कारण पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इन लीग की तारीखें टी-20 विश्व कप की तारीखों से टकरा सकती हैं।

हॉक्ले बोले- स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं

टी-20 विश्व कप आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले ने कहा कि हम खुद को उस सर्वश्रेष्ठ स्थिति में लाना चाहते हैं, जहां से हम तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर सकें। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम के अनुसार होगा। हम सभी पहलुओं से इस पर गौर कर रहे हैं।

हम आयोजन समिति, आइसीसी और सभी सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर कुछ बदलाव होता है तो हम सबको इससे अवगत कराएंगे, लेकिन अभी के लिए केवल सात महीने ही बचे हैं और हमारे पास थोड़ा ही समय है। ऑस्ट्रेलिया में एएफल और रग्बी लीग अगर शुरू होती है तो यह सितंबर के बाद ही शुरू होगी।

हॉक्ले ने कहा कि खेल आयोजन के कई टूर्नामेंट के सत्र काफी लंबे हो गए हैं। हमारा अब भी मानना है कि टी-20 विश्व कप आयोजित होने के लिए मजबूत स्थिति में हैं क्योंकि यह अब अगले 10-20 साल बाद ही यहां दोबारा आने वाला है। टिकट बिक्री को लेकर हम पहले ही उत्साहित हैं। आइसीसी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि टी-20 विश्व कप के स्थगित होने का कोई सवाल ही नहीं है और यह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

chat bot
आपका साथी