ICC की सालाना बैठक में इस क्रिकेट टीम पर लग सकता है बैन, नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप!

ICC की सालाना बैठक में एक नेशनल क्रिकेट टीम पर बैन लग सकता है जिसके बाद वो टीम T20 वर्ल्ड कप 2020 नहीं खेल पाएगी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 06:47 PM (IST)
ICC की सालाना बैठक में इस क्रिकेट टीम पर लग सकता है बैन, नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप!
ICC की सालाना बैठक में इस क्रिकेट टीम पर लग सकता है बैन, नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप!

लंदन, विशेष संवाददाता। आईसीसी की सोमवार से शुरू होने वाली सालाना बैठक में जिम्बाब्वे क्रिकेट पर सुशासन के सिद्धांतों का पालन नहीं करने के लिए क़़डा जुर्माना लगाने का निर्णय लिया जा सकता है, जबकि इस दौरान निजी टी--20 लीग में भाग लेने के संबंध में गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र प्रदान करने का मुद्दा भी एजेंडे का हिस्सा होगा।

आईसीसी का सालाना सम्मेलन यहां मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के साथ शुरू होगा, जिसमें जिम्बाब्वे की सदस्यता पर भी चर्चा होगी, क्योंकि इस देश के क्रिकेट में सरकारी हस्तक्षेप काफी ब़़ढ गया है। हाल में सरकार के खेल एवं मनोरंजन आयोग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया था।

जिम्बाब्वे को टेस्ट क्रिकेट के टीयर दो में रेलीगेट कर दिया गया है, इस समय जिम्बाब्वे आयरलैंड से द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है। उसके अगले साल जनवरी में संक्षिप्त सीरीज के लिए भारत की यात्रा करने की उम्मीद है। ऐसा भी पता चला है कि टूर्नामेंट को मंजूरी देने और खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए काम करने वाला कार्यकारी ग्रुप ऐसा भी प्रस्ताव दे सकता है कि जो खिलाड़ी अब केंद्रीय अनुबंधित नहीं हों और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौ़ड़ से बाहर हो गए हों, उन्हें निजी टी--20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र दे दिया जाए।

chat bot
आपका साथी