जल्द फिट होकर वापसी करूंगा : शमी

टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज मुहम्मद शमी अपनी वापसी को लेकर आश्वस्त हैं। यहां टीएमयू मैदान पर उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बीच खेले गए रणजी मैच के समापन के अवसर पर अचानक आए दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह अपनी सौ फीसद फिटनेस के

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 09:06 PM (IST)
जल्द फिट होकर वापसी करूंगा : शमी

मुरादाबाद। टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज मुहम्मद शमी अपनी वापसी को लेकर आश्वस्त हैं। यहां टीएमयू मैदान पर उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बीच खेले गए रणजी मैच के समापन के अवसर पर अचानक आए दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह अपनी सौ फीसद फिटनेस के बिल्कुल करीब हैं। इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। फिलहाल शमी भारत दौरे पर आयी दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हैं। टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में कहा कि हमारी टीम बाउंस बैक करेगी। टी-20 मैच तो तो कोई भी जीत सकता है। असली चुनौती तो वनडे और टेस्ट में देखने के मिलेगी।

अमरोहा के इस होनहार गेंदबाज ने कहा कि वह फिटनेस के साथ-साथ गेंदबाजी पर भी पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। घुटने में चोट के चलते शमी पिछले दो माह से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। फिटनेस पाने के साथ-साथ शमी पंचायत चुनाव में अपने भाई की मदद भी कर रहे हैं। हालांकि नामांकन तो उनके भाई और पिता दोनों ने एक ही वार्ड से कराया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी