दर्शकों की हूटिंग का जबाव एशिया कप फाइनल में ऐसे दिया था कोहली ने

विराट कोहली ने एक बार फिर एशिया कप के फाइनल में शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों में 5 चौको की मदद से नाबाद 41 रन बनाए और भारत को एशिया कप का रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनाया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Mon, 07 Mar 2016 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 07 Mar 2016 06:32 PM (IST)
दर्शकों की हूटिंग का जबाव एशिया कप फाइनल में ऐसे दिया था कोहली ने

मीरपुर। विराट कोहली ने एक बार फिर एशिया कप के फाइनल में शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों में 5 चौको की मदद से नाबाद 41 रन बनाए और भारत को एशिया कप का रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनाया।

मैच के दौरान बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस ने विराट पर जमकर हूटिंग की मगर विराट ने उसका जबाव अपने बल्ले से दिया और धवन के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत को जीत के और करीब ला दिया था।

मैच के बाद जब विराट से पूछा गया कि दर्शकों की हूटिंग का आप पर क्या असर हुआ तो उन्होंने कहा कि दर्शकों का मेरे खिलाफ होना मुझे पसंद है, इससे मैं जोश से भर जाता हूं। जितना ज्यादा वो मुझे परेशान करते हैं उतना ही ज्यादा मुझे प्रोत्साहन मिलता है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी