तीसरे टेस्ट में इस वजह से भारत ने न्यूजीलैंड को नहीं दिया फॉलोऑन

अश्विन ने बताया कि आखिरकार भारत ने न्यूजीलैंड के फॉलोऑन क्यों नहीं दिया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 11 Oct 2016 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 Oct 2016 09:52 AM (IST)
तीसरे टेस्ट में इस वजह से भारत ने न्यूजीलैंड को नहीं दिया फॉलोऑन

इंदौर। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस वक्त अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। अश्विन ने 6 विकेट चटका कर न्यूजीलैंड पारी की कमर ही तोड़ दी। अश्विन के 6 और रविंद्र जडेजा के 2 विकेट की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 299 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। सभी को उम्मीद थी कि भारत न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खिलाएगा लेकिन, उम्मीद के उलट टीम इंडिया खुद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतर गई।

मैच के बाद अश्विन ने टीम की फॉलोऑन नहीं देने की रणनीति से राज का पर्दा उठाया। अश्विन ने कहा कि वह और जडेजा दोनों लंबे स्पेल के बाद काफी थक गए थे। उन्होंने कहा, 'जड्डू और मैंने 30-30 ओवर फेंके, लिहाजा फॉलोऑन देकर फिर गेंदबाजी करना मुश्किल था। अभी काफी समय बाकी है, लिहाजा बल्लेबाजी करने का फैसला सही था।'

गौरतलब है कि मौजूदा न्यूजीलैंड सीरीज में उन्होनें कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। सीरीज में अब तक वो 20 विकेट ले चुके हैं। तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन भी पूरी तरह से अश्विन के ही नाम रहा।

अपने यादगार प्रदर्शन के बावजूद अश्विन ने कहा कि अपने स्पेल के शुरुआती चरण में वह लय हासिल करने के लिए जूझ रहे थे। अश्विन ने कहा, 'मेरे लिए अच्छी लय हासिल करना बहुत जरूरी है। इस सीरीज के दौरान मुझे शुरुआती स्पेल में वह लय नहीं मिल रही है। मुझे कुछ ओवर जमने में लग रहे हैं, जिसके बाद ही अच्छी गेंदबाजी कर पा रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'यह अच्छी लय हासिल करने की बात है और मैं इसी की कोशिश कर रहा हूं। लय में होने पर मैं दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकता हूं।'

रविंद्र जडेजा से मिल रहे सहयोग के बारे में अश्विन ने कहा कि वह स्पिनरों की मददगार पिचों पर सीधी गेंद डालकर बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर है। उन्होंने कहा, 'यह जड्डू की ताकत है और वह इसे बखूबी करता है।'

अश्विन ने कोच अनिल कुंबले से मिली सीख की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमने क्रिकेट पर अच्छी बातचीत की है और अलग-अलग बल्लेबाजों पर भी बात की। जब हम लंच या चाय के लिये जाते हैं तब वह अलग-अलग सुझाव देते हैं। यदि कोई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है तो फील्ड और गेंदबाजी को लेकर अलग अलग सुझाव जरूरी होते हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी