राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को हराया

आइपीएल के पहले संस्करण की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे की संयमित अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद सनराइजर्स को चार विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में जीत से आगाज किया।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 10:17 AM (IST)
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को हराया

अबु धाबी। आइपीएल के पहले संस्करण की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे की संयमित अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद सनराइजर्स को चार विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में जीत से आगाज किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने शिखर धवन के 38 रन की मदद से छह विकेट पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की टीम रहाणे के 59 रन के बावजूद इस छोटे छह विकेट खोकर लक्ष्य को आखिरी ओवर में जाकर हासिल कर पाई। 31 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद रहाणे ने स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 48) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। जब तक रहाणे क्रीज पर मौजूद थे मैच राजस्थान के कब्जे में नजर आ रही थी, लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैसे ही अमित मिश्रा की गेंद पर रहाणे कैच आउट हुए मैच रोमांचक हो गया। नए बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने आठ गेंदों में केवल एक रन बनाकर टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े बिन्नी ने संयम बनाए रखा और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को अंतत: जीत दिला दी।

इससे पहले, राजस्थान के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतने के बाद हैदराबाद की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने पहले ही ओवर में खतरनाक एरोन फिंच (02) को पवेलियन भेजकर कप्तान के फैसले को बल दिया। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। क्रीज पर दो धाकड़ बल्लेबाजों के होने के बावजूद रन गति तेज नहीं हो सकी और टीम ने पहले दस ओवर में केवल 69 रन ही बनाए।

ये दो बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी करते इससे पहले रजत भाटिया ने 12वें व 14वें ओवर में क्रमश: धवन और वार्नर को रिचर्डसन के हाथों कैच आउट करवा दिया। धवन ने 34 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि वार्नर 35 गेंद पर 32 रन बना सके। उन्होंने केवल एक चौका लगाया। दोनों के बीच 75 रन की साझेदारी हुई। टीम आखिरी दस ओवर में केवल 64 रन और आखिरी पांच ओवर में 43 रन ही बन सके। हैदराबाद की तरफ से भाटिया ने 22 रन, कुलकर्णी ने 23 रन और रिचर्डसन ने 25 रन देकर दो-दो विकेट लिए।

पढ़ें : पंजाब की शानदार जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

chat bot
आपका साथी