हरमनप्रीत कौर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारतीय टीम के बाद अब बनी इस टीम की कप्तान

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 11:32 AM (IST)
हरमनप्रीत कौर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारतीय टीम के बाद अब बनी इस टीम की कप्तान
हरमनप्रीत कौर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारतीय टीम के बाद अब बनी इस टीम की कप्तान

दुबई, जेएनएन। भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को आइसीसी महिला विश्व ट्वेंटी-20 एकादश का कप्तान चुना गया जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और लेग स्पिनर पूनम यादव भी शामिल हैं। रविवार को समाप्त हुए टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टी-20 खिताब जीता।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता खिताब

इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की टीमें पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया, तो वहीं इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर उनके फिर से खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया।  

अंतिम एकादश में इंग्लैंड की तीन, ऑस्ट्रेलिया की दो तथा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की भी एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम इस प्रकार है :

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), एमी जोंस (इंग्लैंड, विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), डियांड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), जोविरया खान (पाकिस्तान), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), लेग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसोले (इंग्लैंड), क्रिस्टी गोर्डन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत), 12वीं खिलाड़ी : जहनारा आलम (बांग्लादेश)।

ऐसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)- 225 रन

स्मृति मंधाना (भारत)- 178 रन

एमी जोंस (इंग्लैंड, विकेटकीपर)- 105 रन, 05 खिलाड़ियों को किया आउट

हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान)- 183 रन

डियांड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज)- 121 रन, 10 विकेट 

जोविरया खान (पाकिस्तान)-136 रन

एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)- 60 रन, 09 विकेट 

लेग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड)- 08 विकेट

आन्या श्रबसोले (इंग्लैंड)- 07 विकेट

क्रिस्टी गोर्डन (इंग्लैंड)- 08 विकेट

पूनम यादव (भारत)- 08 विकेट

12वीं खिलाड़ी : जहनारा आलम (बांग्लादेश)- 06 विकेट

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी