हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी से जीता भारत, इंग्लैंड को चटाई धूल

भारत ने आइसीसी महिला विश्व टी-20 चैंपियनशिप के अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 11 रन से हराया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 12:03 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 12:04 PM (IST)
हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी से जीता भारत, इंग्लैंड को चटाई धूल
हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी से जीता भारत, इंग्लैंड को चटाई धूल

प्रोविडेन्स (गयाना), जेएनएन। कप्तान हरमनप्रीत कौर की 32 गेंदों पर नाबाद 64 रन की तूफानी पारी की मदद से भारत ने आइसीसी महिला विश्व टी-20 चैंपियनशिप के अभ्यास मैच में बुधवार को यहां इंग्लैंड को 11 रन से हराया।

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए जिससे भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 144 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम का सामने इंग्लिश टीम को आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेनियली वाइट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। भारत की तरफ से पूनम यादव ने तीन जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

 भारतीय पारी हरमनप्रीत के इर्द गिर्द घूमती रही। उन्होंने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि भारत स्मृति मंदाना (13), जेमिमा रोड्रिग्स (21), मिताली राज (18), वेदा कृष्णमूर्ति (तीन) और डी हेमलता (शून्य) के विकेट गंवाकर पांच विकेट पर 70 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था।

हरमनप्रीत ने इसके बाद दीप्ति शर्मा (18) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी