Happy Birthday Harbhajan Singh: जिनके नाम से ही कंपकंपाते थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग

Happy Birthday Harbhajan Singh उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के वक्त विश्व के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को 5 बार आउट किया था।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 08:00 AM (IST)
Happy Birthday Harbhajan Singh: जिनके नाम से ही कंपकंपाते थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग
Happy Birthday Harbhajan Singh: जिनके नाम से ही कंपकंपाते थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। 3 जुलाई, 1980 को पंजाब में जन्में भज्जी ने सालों अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को परेशान किया। क्रिकेट इतिहास में भज्जी को टॉप ऑफ स्पिनरों में से एक माना जाता है। यहां तक कि उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के वक्त विश्व के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को 5 बार आउट किया था। गेंदबाजी के साथ-साथ भज्जी ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया है।

इस खास मौके पर आइए जानते हैं इस ऑफ स्पिनर के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड...

टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय
हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। हरभजन ने सिर्फ 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे। उनसे पहले यह कारनामा महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ही कर पाए, जिन्होंने 29 साल 273 दिन में 400 विकेट अपने नाम किए थे। इन दोनों के बाद शेन वॉर्न (31 साल 346 दिन) और डेल स्टेन (32 साल 33 दिन) का नंबर आता है।

टेस्ट में भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर
टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह के नाम सबसे ज्यादा 417 विकेट हैं। उनके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (316) दूसरे नंबर पर हैं। अगर सिर्फ स्पिनर्स की बात की जाए तो दिग्गज अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (316) फिर जहीर खान (311) हैं।

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी भज्जी के ही नाम है। उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट झटके थे। ये रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है। सीरीज में भारत की शानदार वापसी के लिए क्रेडिट का एक बड़ा हिस्सा हरभजन सिंह को जाता है।

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी, उस वक्त भज्जी की गेंदों ने कंगारु बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। उस दौरान विश्व के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को हरभजन ने 5 बार आउट किया था। मार्च 2001 में हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली टेस्ट हैट्रिक ली थी। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए थे। हालांकि उनके बाद इरफान पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कराची 2006 में पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी।

आठ नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार शतक
हरभजन भारत के एक पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिसने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक टेस्ट सेंचुरी लगाई हों। 2010 में भज्जी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद और हैदराबाद टेस्ट में पहले 115 फिर नॉटआउट और फिर 111 रनों की पारी खेली थी।

chat bot
आपका साथी