दूसरा टेस्टः हेल्स और रूट ने दिखाया दम, इंग्लैंड 300 पार पहुंचा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (83) और जो रूट (80) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 306 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय मोइन अली (नाबाद 28) और क्रिस वोक्स (नाबाद

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 27 May 2016 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 12:02 AM (IST)
दूसरा टेस्टः हेल्स और रूट ने दिखाया दम, इंग्लैंड 300 पार पहुंचा

चेस्टर ली स्ट्रीट, रायटर। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (83) और जो रूट (80) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 306 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय मोइन अली (नाबाद 28) और क्रिस वोक्स (नाबाद 08) क्रीज पर थे। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप (3/69) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

रिकॉर्ड से चूके कुक:

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत कप्तान एलिस्टेयर कुक और हेल्स ने की। कुक को सचिन तेंदुलकर का सबसे कम उम्र में 10 हजार टेस्ट रन पूरा करने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 20 रन की दरकार थी, लेकिन वह इस पारी में सिर्फ 15 रन बनाकर लकमल की गेंद पर करुणारत्ने के हाथों लपके गए। हालांकि कुक के पास यह रिकॉर्ड बनाने का मौका अभी भी है। सचिन ने 31 वर्ष, 10 महीने और 20 दिन में यह 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि कुक की उम्र अभी 31 वर्ष, पांच महीने और दो दिन है।

हेल्स-रूट की साझेदारी:

भोजन से कुछ देर पहले इंग्लैंड को दूसरा झटका प्रदीप ने निक कॉम्पटन (09) को लकमल के हाथों कैच कराकर दिया। भोजनकाल के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 82 रन था। दूसरे सत्र में हेल्स और रूट ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। श्रीवर्धना ने हेल्स को मैथ्यूज के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। चाय तक रूट और जेम्स विंच (35) इंग्लैंड को 200 के स्कोर पर ले जाने में कामयाब रहे।

जॉनी-मोइन का साथ:

चायकाल के कुछ देर बाद ही रूट को प्रदीप ने पवेलियन की राह दिखाई। रूट और विंच के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। कुछ देर बाद विंच भी श्रीवर्धना की गेंद पर थिरिमाने को कैच दे बैठे। यहां से पहले टेस्ट के शतकवीर जॉनी बेयरस्टॉ (48) ने मोइन अली के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर इंग्लैंड को 300 के करीब पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले प्रदीप ने बेयरस्टॉ को विकेट के पीछे कैच कराकर उन्हें अर्धशतक पूरा करने से रोक दिया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी