इस कंगारू बल्लेबाज ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ सफल होने का दिया मंत्र

ये करने पर हम भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ सफल होंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Sep 2017 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Sep 2017 09:24 PM (IST)
इस कंगारू बल्लेबाज ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ सफल होने का दिया मंत्र
इस कंगारू बल्लेबाज ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ सफल होने का दिया मंत्र

 इंदौर। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की लेकिन इस बात से इंकार कर दिया कि उनकी टीम के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स को समझ नहीं पा रहे हैं। भारतीय रिस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वार्नर ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज को कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ उन्हें उनकी लाइन को समझने की क्षमता विकसित करनी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है। 

वार्नर ने कहा कि टॉप के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से हमें भारतीय स्पिनर्स पर हावी होने का मौका नहीं मिल पा रहा है। मुझे लगता है कि टीम के ज्यादातर बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को समझ रहे हैं। सिर्फ एक या दो खिलाड़ी उनकी सिम को नहीं देख सकते हैं। हमें स्पिन के खिलाफ रणनीति बनाने की जरूरत है। अगर आपका विकेट लगातार गिर रहा हो तो आपको रक्षात्मक होना पड़ता है। 

वॉर्नर से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के अंदर कोई मानसिक दबाव या तकनीक की कोई कमी है तो उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी एक अलग टीम के साथ खेल रहे हैं लेकिन सीनियर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक ऐसे विकेट पर खेलते हुए बड़े हुए हैं जिस पिच पर काफी ज्यादा उछाल और बाउंस होता है। लेकिन उपमहाद्वीप की पिचें एकदम अलग होती हैं, इसलिए पहली ही श्रृंखला में यहां के माहौल में खुद को ढालना काफी कठिन हो जाता है। हालांकि जब आप दोबारा यहां खेलने आते हैं तब आपको परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। तब आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं।

आपको बता दें वॉर्नर, कप्तान स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनस, जेम्स फॉकनर, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड को भारत में आईपीएल मैचों में खेलने का अनुभव है। ये खिलाड़ी भारत से पहले भी द्विपक्षीय श्रृंखला खेल चुके हैं। वॉर्नर ने कहा कि हम विश्व चैंपियन जरुर हैं लेकिन हमारी टीम बिल्कुल अलग है। जब हमने विश्व कप जीता था तब हम एक अलग तरह की टीम के साथ खेल रहे थे। उसके बाद से लेकर अब तक टीम में काफी बदलाव आ गया है। टीम अबी बदलाव के दौर से गुजर रही है। वॉर्नर ने भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त गेंदबाजी की भी तारीफ की।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी