फिर बना रिकॉर्ड, जानिए ये बातें जो विराट को साबित करती हैं बेस्ट 'पार्टनर'

आखिर पिच पर विराट ही क्यों हैं 'बेस्ट पार्टनर'?

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Apr 2017 09:31 AM (IST)
फिर बना रिकॉर्ड, जानिए ये बातें जो विराट को साबित करती हैं बेस्ट 'पार्टनर'
फिर बना रिकॉर्ड, जानिए ये बातें जो विराट को साबित करती हैं बेस्ट 'पार्टनर'

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। 'विराट है, तो जोड़ी हिट है' ये कहना गलत नहीं होगा। मंगलवार रात विराट और गेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की जिसके साथ ही इस जोड़ी ने टी20 क्रिकेट में 10 शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना डाला। हालांकि यहां गेल के बारे में बात न करते हुए हम आपको आंकड़ों व इतिहास के जरिए ये बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर पिच पर विराट ही क्यों हैं 'बेस्ट पार्टनर'।

- निराला है विराट का ये रूप

विराट कोहली को ज्यादातर लोग एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप में जानते हैं लेकिन बचपन से उनको कोचिंग देने वाले राजकुमार शर्मा का मानना है कि विराट सिर्फ आक्रामक नहीं, उन्हें सूझबूझ के साथ पारी बनाना और समय व गेंदबाज के हिसाब से खेलना बेहतर आता है। विराट ने इसका सबूत एक बार फिर पेश किया है। मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ जब एक छोर पर क्रिस गेल (77) का आक्रामक रूप जारी था तब तक विराट (64) ने संयम से पारी को आगे बढ़ाया और गेल के आउट होते ही उन्होंने भी रफ्तार बढ़ा दी। यही वजह है कि आइपीएल या फिर ट्वंटी20 क्रिकेट में जब-जब पार्टनरशिप के आंकड़े सामने आते हैं तो विराट का नाम सामने आ ही जाता है।

- ये हैं दिलचस्प आंकड़े

आंकड़े झूठ नहीं बोलते। आइपीएल के आंकड़े भी यही कहते हैं कि सिर्फ टेस्ट और वनडे ही नहीं, क्रिकेट के छोटे प्रारूप में भी विराट से बड़ा साझेदारी खड़ी करने वाला खिलाड़ी और कोई नहीं। आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट (लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर) में जो पांच सबसे बड़ी साझेदारियां हैं उसमें तीन स्थान पर विराट का नाम दर्ज है।

ट्वंटी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी- (विराट और एबी डीविलियर्स)- 229 रन, आइपीएल-2016 

ट्वंटी20 क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी- (विराट और एबी डीविलियर्स)- 215 रन, आइपीएल 2015

ट्वंटी20 क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी- (विराट और क्रिस गेल)- 204 रन, आइपीएल 2012

आइपीएल इतिहास में 10 शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड- (विराट और क्रिस गेल)- 2011 से 2017 के बीच

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी