झूठी गवाही को लेकर केर्न्स पर तय किए जाएंगे आरोप

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स एक बार फिर चर्चा में हैं। लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उन पर झूठी गवाही देने के आरोप

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 12:47 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 01:11 PM (IST)
झूठी गवाही को लेकर केर्न्स पर तय किए जाएंगे आरोप

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स एक बार फिर चर्चा में हैं। लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उन पर झूठी गवाही देने के आरोप लगाए हैं। ये आरोप 2002 की उस सुनवाई के दौरान दी गई गवाही के तहत लगाए गए हैं जब लंदन हाइ कोर्ट में केर्न्स ने आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर घेरा था।

केर्न्स ने कहा, 'यूके से क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस द्वारा मुझे जानकारी दी गई है कि वो 25 फरवरी को मुझ पर झूठी गवाही देने के आरोप तय करेंगे। खैर, अब मुझे आखिर अपने ऊपर आरोप लगाने वाले लोगों का एक खुले मंच पर सामना करने का मौका मिलेगा। इसके जरिए इस विवाद से मैं अपने नाम को हमेशा के लिए मिटा पाने में सफल रहूंगा।'

गौरतलब है कि इससे पहले न्यूजीलैंड के प्रतिबंधित पूर्व खिलाड़ी लू विंसेंट ने केर्न्स पर आरोप लगाए थे कि वो ही वो 'मिस्टर एक्स' हैं जिन्होंने उन्हें पैसों के लिए मैन फिक्सिंग करने के लिए तैयार किया था। केर्न्स ने विंसेंट के इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अपनी सफाई में कहा था कि ना तो उन्होंने कभी मैच फिक्सिंग की और ना ही किसी से करवाई है। उन्होंने उल्टा विंसेंट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि विंसेंट धोखेबाज हैं। इसके बाद एक अन्य कीवी खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम ने भी जांच के दौरान केर्न्स के नाम की चर्चा की थी। केर्न्स के मुताबिक अब जो मौका उन्हें मिलने जा रहा है वहां वो सब साफ कर देंगे और खुद को निर्दोष साबित करेंगे। केर्न्स का कहना है कि उनके पास भी छुपाने के लिए नहीं है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी