दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज ने की इस युवा भारतीय पेसर की तारीफ

देखना होगा कि मैक्ग्रा की तारीफ हासिल करने वाले थंपी आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Jul 2017 11:52 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 05:56 PM (IST)
दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज ने की इस युवा भारतीय पेसर की तारीफ
दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज ने की इस युवा भारतीय पेसर की तारीफ

चेन्नई, पीटीआइ। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा ने एक युवा भारतीय गेंदबाज की तारीफों के पुल बांधने का काम किया है। अपने समय में दुनिया के सबसे मुश्किल और किफायती गेंदबाज कहे जाने वाले मैक्ग्रा ने कहा है कि भले ही भारत में तेज गेंदबाजी करना काफी कठिन हो, लेकिन हाल के दिनों मे बासिल थम्पी जैसे युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज को देखना अच्छा है। 

मैक्ग्रा ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच जुड़ाव की रजत जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'भारतीय तेज आक्रमण में अब काफी अच्छे गेंदबाज हैं और बासिल थम्पी जैसे खिलाड़ी और अन्य गेंदबाजों के आने से भविष्य में टीम की मदद ही होगी।' 

मैक्ग्रा ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि पेस फाउंडेशन के तीन ट्रेनी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत 'ए ' टीम में चुना गया है। मैक्ग्रा ने इन तीन (थम्पी, अंकित राजपूत और अनिकेत चौधरी) में से थम्पी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'वह काफी अच्छा है। इस साल आइपीएल में उसके प्रदर्शन से उसे एमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला। उसने अकादमी में काफी कुछ सीखा है।'

देखना होगा कि मैक्ग्रा की तारीफ हासिल करने वाले थंपी आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी