टी20 विश्व कप के लिए अभी से इस 'प्लान' पर काम कर रहा है द.अफ्रीका

पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ नाबाद 32 रन बनाकर जेपी डुमिनी का बखूबी साथ देने और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फरहान बेहारदीन ने एक अहम खुलासा किया है। ये खुलासा द.अफ्रीकी टीम की एक खास रणनीति को लेकर है।

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 09:11 PM (IST)
टी20 विश्व कप के लिए अभी से इस 'प्लान' पर काम कर रहा है द.अफ्रीका

कटक। पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ नाबाद 32 रन बनाकर जेपी डुमिनी का बखूबी साथ देने और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फरहान बेहारदीन ने एक अहम खुलासा किया है। ये खुलासा द.अफ्रीकी टीम की एक खास रणनीति को लेकर है।

दरअसल, बेहारदीन के मुताबिक एबी डीविलियर्स को ओपनर के तौर पर मैच में उतारने का फैसला एक रणनीति के तहत है। द.अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए लिया है। भारत में होने वाले उस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एबी के साथ ये प्रयोग करना चाहती है। डीविलियर्स ने पहले मैच में भारत के खिलाफ 42 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेलकर इस प्रयोग की सफलता की ओर इशारा भी किया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेहारदीन ने कहा, 'पहले छह ओवर जब गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, वो काफी अहम होते हैं। अगर हम पावरप्ले के दौरान आक्रमण करने में सफल रहते हैं तो ये बहुत अच्छा साबित होगा और एबी इतने शानदार बल्लेबाज हैं कि वो अगर 50-60 गेंदें खेल गए तो फिर वो शतक जरूर जमाएंगे। वो बता रहे थे कि वो 25 बार भारत में खेल चुके हैं और हम विश्व कप से पहले ये प्रयोग करना चाहते थे। उम्मीद है कि ये फायदेमंद साबित होगा।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी