श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे चोटिल बेयरस्टो, इनमें से किसी एक को मिलेगा मौका

बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 05:06 PM (IST)
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे चोटिल बेयरस्टो, इनमें से किसी एक को मिलेगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे चोटिल बेयरस्टो, इनमें से किसी एक को मिलेगा मौका

गॉल, प्रेट्र। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेयरस्टो फुटबॉल खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें लेकर टीम कोई चांस नहीं लेना चाहती। फिलहाल वो अपनी चोट से उबर रहे हैं। इस बात की जानकारी टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने दी। 

बेयरस्टो प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हो गए थे और इसकी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच में भी नहीं खेल पाए थे। इस वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने 3-1 से जीता था। बेलिस ने कहा कि वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने पिछले दिनों काफी मैच खेले और इसके बाद उन्हें विंटर में भी काफी मैच खेलने हैं। इसे देखते हुए हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। बेयरस्टो के पहले टेस्ट में नहीं खेलने की वजह से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जोस बटलर या फिर अनकैप्ड खिलाड़ी बेन फोक्स को दी जा सकती है। इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत गॉल में होगी। 

बेलिस ने कहा कि बटलर और फोक्स दोनों ही हमारी योजना में शामिल हैं और इन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। हमें ये देखना होगा कि हमारा बल्लेबाजी ऑर्डर क्या होगा और फिर गेंदबाजों का कांबिनेशन किस तरह का होगा इसे देखते हुए हम इनमें के किसे टीम में शामिल करना है इस पर फैसला करेंगे। इसके अलावा इस बात की भी उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम अपने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अंतिम ग्यारह में शायद शामिल ना करे जिससे की उन्हें टीम में एक और स्पिनर को खिलाने का मौका मिल जाएगा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी