टी-20 : इंग्लैंड का कड़ा प्रहार, बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर

ल्यूक राइट के ऑलराउंडर प्रदर्शन और स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया।

By Edited By: Publish:Sat, 09 Feb 2013 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2013 04:20 PM (IST)
टी-20 : इंग्लैंड का कड़ा प्रहार, बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर

ऑकलैंड। ल्यूक राइट के ऑलराउंडर प्रदर्शन और स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया।

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनका फैसला गलत साबित करते हुए टी-20 क्रिकेट में अपना उच्च स्कोर 214/7 रन बना डाला।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे दमदार प्रदर्शन ल्यूक राइट का रहा। राइट ने पहले बल्लेबाजी में 20 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 42 रन बनाए, फिर गेंदबाजी में दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा इयोन मॉर्गन ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन ठोक डाले।

जवाब में 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई और उसका पहला विकेट महज 31 रन पर ही गिर गया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी तेजी के साथ रन जुटाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 174 रन ही बना सके। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट, स्टीव फिन ने 3 विकेट और ल्यूक राइट ने 2 विकेट हासिल किए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी