एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

डीआरएस से जुड़े एक और विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वाका मैदान में शनिवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोबारा एशेज हासिल करने की ओर मजबूत कदम उठा दिया है।

By Edited By: Publish:Sat, 14 Dec 2013 02:48 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2013 07:09 PM (IST)
एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

पर्थ। डीआरएस से जुड़े एक और विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वाका मैदान में शनिवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोबारा एशेज हासिल करने की ओर मजबूत कदम उठा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 385 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 180 रन बनाए। इयान बेल नौ जबकि बेन स्टोक्स 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। बेल ने अब तक 62 गेंद का सामना किया है। इंग्लैंड की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 205 रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

ब्रिसबेन और एडिलेड में पहले दो टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे चल रहा है और पर्थ में जीत दर्ज करके वह दोबारा एशेज अपने नाम कर सकता है। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अच्छी गति से गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया के बाकी चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे जबकि अंपायरों के फैसले की विवादास्पद समीक्षा प्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठे।

मेजबान टीम ने अंतिम सत्र में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक (72) और केविन पीटरसन (19) को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजा। इंग्लैंड की टीम एक समय दो विकेट पर 136 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रही थी लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुक और पीटरसन को आउट कर दिया। कुक ने तीन रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन नाथन लियोन की गेंद को कट करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर डेविड वार्नर को कैच दे बैठे।

पीटरसन काफी सतर्क होकर खेल रहे थे। उन्होंने दोहरे अंक तक पहुंचने के लिए 49 गेंद का सामना किया। वह तेज गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड ऑन पर जॉनसन को कैच दे बैठे। टेस्ट क्रिकेट में सिडल ने 10वीं बार पीटरसन का विकेट चटकाया है। उन्होंने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में पीटरसन को दोनों पारियों में आउट किया था।

कुक और उनके सलामी जोड़ीदार माइकल कारबेरी (43) ने भाग्य के सहारे अच्छी साझेदारी निभाई। कारबेरी भी दो बार कैच आउट होने से बचे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। कुक और कारबेरी जब 12 टेस्ट में इंग्लैंड की पहली शतकीय सलामी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे तब रेयान हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाई। कारबेरी हैरिस की गेंद को विकेटों पर खेल गए। जो रूट (4) भी छह रन बाद शेन वॉटसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। रूट क्रीज पर खड़े रहे कि गेंद उनके बल्ले से छूकर नहीं गई है। उन्होंने तुरंत फैसले को चुनौती दी लेकिन रीप्ले में कुछ भी निर्णायक नहीं दिखने के बाद अंपायर मराइस इरासमस का शुरुआती फैसला बरकरार रहा।

हॉटस्पॉट में बल्ले और गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं दिखा और ना ही वीडियो फुटेज से कुछ निर्णायक दिखा। गेंद हालांकि जब बल्ले के पास से गुजरी तो हल्की आवाज आई लेकिन यह रूट के बल्ले के पैड से टकराने के कारण भी हो सकता था। फॉर्म में वापसी की कोशिश में जुटे कुक को तीन रन के निजी स्कोर जीवनदान मिला। रेयान हैरिस की गेंद पर स्टीव स्मिथ उनका मुश्किल कैच लपकने से चूक गए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत छह विकेट पर 326 रन से की और 59 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए। पहले दिन शतक जड़ने वाले स्मिथ आज कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें 111 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर मैट प्रयार ने लपका। स्मिथ को मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था लेकिन डीआरएस पर टीवी अंपायर ने फैसला उलट दिया।

स्मिथ ने अपनी पारी में दौरान 295 मिनट क्रीज पर बिताए और 208 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के मारे। इंग्लैंड ने इससे पहले दिन की अच्छी शुरुआती की। स्टुअर्ट ब्रॉड (100 रन पर तीन विकेट) ने दिन की दूसरी गेंद पर ही मिशेल जॉनसन (39) को पवेलियन भेजा जो अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी