निराश धौनी ने ली चौथे वनडे में मिली हार की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि शिखर धवन और विराट कोहली के शतक के बाद उन्हें टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2016 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2016 08:41 PM (IST)
निराश धौनी ने ली चौथे वनडे में मिली हार की जिम्मेदारी

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि शिखर धवन और विराट कोहली के शतक के बाद उन्हें टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था।

धौनी ने कहा, 'मैं नाराज नहीं हूं, मैं निराश हूं। यह ऐसा मैच था जिसमें हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। मैं जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे पारी को आगे बढ़ाना चाहिए था, लेकिन मैं आउट हो गया। युवाओं पर कुछ दबाव था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दबाव का खेल है। आपको सही शॉट के बारे में सोचना होता है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

धौनी ने धवन और कोहली की तारीफ करने के अलावा अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का बचाव भी किया। उन्होंने कहा, 'रोहित ने शिखर के साथ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और धवन और कोहली ने बेजोड़ बल्लेबाजी की। पिछले पांच साल में स्पिनरों के अलावा हमारा गेंदबाजी आक्रमण तय नहीं है। जिसके कारण कुछ अधिक रन दे दिए जाते हैं।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी