धौनी को मिली राहत, लौट आया ये धुरंधर

आइपीएल के पिछले सत्र में ड्वेन ब्रावो शुरुआती चरण में ही चोटिल हो गए थे, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अभियान को बाधा पहुंची

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 11:34 AM (IST)
धौनी को मिली राहत, लौट आया ये धुरंधर

हैदराबाद।आइपीएल के पिछले सत्र में ड्वेन ब्रावो शुरुआती चरण में ही चोटिल हो गए थे, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अभियान को बाधा पहुंची थी, लेकिन अब यह कैरेबियाई ऑलराउंडर फिट है और चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए चेन्नई की टीम से जुड़ गया है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस बात से सबसे ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं।

धौनी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा, 'हमें आइपीएल के दौरान ड्वेन ब्रावो की कमी महसूस हुई थी, वह चोटिल थे जिससे टीम के संयोजन और संतुलन पर सचमुच काफी असर पड़ा था। लेकिन हमारे लिए अच्छी चीज है कि ब्रावो की वापसी हो गई है। साथ ही, ज्यादातर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और ज्यादातर ने हालिया सीरीज में रन जुटाए हैं। इसलिए सब ठीक लग रहा है। फिर भी हमें देखना होगा कि हम कितनी जल्दी हालात से तालमेल बिठा पाते हैं।' सीएसके को अपना पहला मैच आइपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलना है। गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर के बारे में पूछने पर धौनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि केकेआर की टीम बहुत अच्छी है। हम एक दूसरे के खिलाफ बहुत कम बार खेले हैं। हमारी टीम का कोर ग्र्रुप ज्यादातर वही है। लेकिन उनके भी अपने मजबूत पक्ष हैं।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी