जारी हुई वनडे रैंकिंग, जानिए क्या है ताजा स्थिति

बेशक विश्व कप 2015 में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीदों पर न खरा उतरा हो लेकिन आइसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग्स में वो अब भी भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। विराट रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर कायम हैं जबकि भारतीय ओपनर शिखर धवन ने विश्व कप में अपने

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 11:27 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 04:54 PM (IST)
जारी हुई वनडे रैंकिंग, जानिए क्या है ताजा स्थिति

दुबई। बेशक विश्व कप 2015 में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीदों पर न खरा उतरा हो लेकिन आइसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग्स में वो अब भी भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। विराट रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर कायम हैं जबकि भारतीय ओपनर शिखर धवन ने विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद एक स्थान की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर कब्जा जमाया है। टीम रैंकिंग्स में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।

- बल्लेबाजों की आइसीसी वनडे रैंकिंगः

जहां कोहली चौथे स्थान पर और धवन छठे स्थान पर मौजूद हैं वहीं, भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे। धौनी आठवें स्थान पर मौजूद हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने विश्व कप के बाद सात पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 12वें स्थान पर कब्जा जमाया जहां वो संयुक्त तौर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक के साथ मौजूद हैं। रोहित ने विश्व कप 2015 में 330 रन बनाए थे। इस सूची में द.अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स अब भी शीर्ष पर कायम हैं। इसके साथ ही एबी वनडे क्रिकेट इतिहास के 11वें व हाशिम अमला के बाद द.अफ्रीका के दूसरे ऐसे बल्लेबाज भी बन गए जिन्होंने 900 अंक के आंकड़े को पार किया।

- गेंदबाजों की आइसीसी वनडे रैंकिंगः

विश्व कप 2015 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले बाएं हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली बार वनडे रैंकिंग्स में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है। विश्व कप 2015 में स्टार्क ने संयुक्त तौर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बराबर 22 विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन के साथ स्टार्क ने रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई। आपको बता दें कि स्टार्क ने विश्व कप की शुरुआत सातवें पायदान पर रहकर की थी। फिलहाल उनके 783 अंक हैं जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेंटिंग भी है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर ने भी टीम इंडिया के उमेश यादव के साथ एक स्थान की छलांग लगाई है। यादव ने विश्व कप में 18 विकेट झटके जिसके साथ ही वो पहली बार शीर्ष-20 में जगह बनाने में सफल रहे। अब वो संयुक्त तौर पर इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल के साथ 18वें पायदान पर हैं।

- ऑलराउंडरों की आइसीसी वनडे रैंकिंगः

अगर ऑलराउंडरों की रैंकिंग की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पायदान पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान मौजूद हैं जबकि दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन मौजूद हैं। शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में जो एक बदलाव देखने को मिला है वो हैं द.अफ्रीका के जेपी डुमिनी चार पायदान की छलांग के साथ नौवें स्थान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया है और उन्होंने ऑलराउंडरों की सूची में छठे पायदान पर रहकर विदाई ली। बल्लेबाजों की सूची में अफरीदी 44वें पायदान पर रहे जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में वो 30वें पायदान पर रहे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी