विजय हजारे ट्रॉफी राउंडअप: दिल्ली ने ओडिशा को 63 रन से हराया, बिहार को भी मिली हार

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत (69) नीतीश राणा (56) और कप्तान ध्रुव शौरी (51) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 299 रन का स्कोर बनाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 09:52 PM (IST)
विजय हजारे ट्रॉफी राउंडअप: दिल्ली ने ओडिशा को 63 रन से हराया, बिहार को भी मिली हार
विजय हजारे ट्रॉफी राउंडअप: दिल्ली ने ओडिशा को 63 रन से हराया, बिहार को भी मिली हार

वडोदरा, प्रेट्र। दिल्ली ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-9 के मैच में ओडिशा को 63 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत (69), नीतीश राणा (56) और कप्तान ध्रुव शौरी (51) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 299 रन का स्कोर बनाया और फिर ओडिशा को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 236 रन पर रोक दिया। ओडिशा के लिए कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने सर्वाधिक 77, राजेश मोहंती ने नाबाद 39 और अभिषेक राउत ने नाबाद 32 रन बनाए। सेनापति ने 77 गेंदों का सामना किया, जिसमें उसने आठ चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली की ओर से मनन शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

बंगाल ने बिहार को दी मात

जयपुर, प्रेट्र। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 112) के शानदार शतक की मदद से बंगाल ने राउंड-12 के मैच में बिहार को नौ विकेट से हरा दिया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया, जिसे बंगाल ने ईश्वरन के शतक की मदद से 40.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ईश्वरन ने 122 गेंदों पर नाबाद शतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा अभिषेक रमन ने 96 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 61 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 23 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले बिहार ने बाबुल कुमार (93) और मुहम्मद रहमतउल्लाह (53) के अर्धशतक के सहारे सात विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया। बंगाल की ओर से आकाश दीप ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को दी शिकस्त

वडोदरा, प्रेट्र। मयंक डागर (4/19) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने गुरुवार को खेले गए राउंड-9 के मैच में हरियाणा को 84 रनों से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 214 रन का स्कोर बनाया और फिर हरियाणा को 38.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट कर दिया। हिमाचल के लिए अमित कुमार ने 47, प्रियांशु खंडुरी ने 42, आयुष जयसवाल ने 28 और ऋषि धवन ने 22 रनों का योगदान दिया। हरियाणा की तरफ से कप्तान अमित मिश्रा और युजवेंद्रा सिंह चहल ने दो-दो विकेट लिए। हिमाचल से मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वह 38.2 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए चैतन्या बिश्नाई ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।

चंडीगढ़ ने दर्ज की जीत

जागरण संवाददाता, देहरादून। चंडीगढ़ ने गुरुवार को मिजोरम को 10 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। मिजोरम की पूरी टीम 39.3 ओवर में 87 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। चंडीगढ़ के लिए विपुल शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ ने अर्जुन आजाद के 46 व मनन वोहरा की नाबाद 40 रनों की पारी के दम पर 12.5 ओवर में ही 89 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी