डेविड वार्नर ने ठोका World Cup 2019 का तीसरा शतक, बदल दिया ऑस्ट्रेलिया का इतिहास

World Cup 2019 वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 12:51 AM (IST)
डेविड वार्नर ने ठोका World Cup 2019 का तीसरा शतक, बदल दिया ऑस्ट्रेलिया का इतिहास
डेविड वार्नर ने ठोका World Cup 2019 का तीसरा शतक, बदल दिया ऑस्ट्रेलिया का इतिहास

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 David Warner: वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा शतक जड़ा। 

डेविड वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 45वें मैच में 100 गेंदों में अपने करियर का 17वां शतक पूरा किया।  डेविड वार्नर ने इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। वर्ल्ड कप में अब तक डेविड वार्नर ने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाकर 600 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जो कि उनसे पहले केवल मैथ्यू हेडन ने बनाए थे। 

डेविड वार्नर से पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक वर्ल्ड कप में 3 शतक और 3 अर्धशतक नहीं लगा पाया है। डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट में 17वां शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 16 शतक जड़े हैं। 

chat bot
आपका साथी