विराट कोहली को डेविड वार्नर ने कहा 'भालू' और अपने साथी खिलाड़ियों को दे दी कड़ी चेतावनी

डेविड वॉर्नर ने कहा कि विराट कोहली ऐसे इंसान नहीं हैं जिन्हें छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 05:26 PM (IST)
विराट कोहली को डेविड वार्नर ने कहा 'भालू' और अपने साथी खिलाड़ियों को दे दी कड़ी चेतावनी
विराट कोहली को डेविड वार्नर ने कहा 'भालू' और अपने साथी खिलाड़ियों को दे दी कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली, जेएनएन। डेविड वार्नर ने अपने साथी खिलाड़ियों को सचेत किया है कि इस साल के अंत में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के दौरान वो भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग नहीं करें। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिंसबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। विराट की कप्तानी में भारत ने पहली बार पिछले दौरे पर कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी। 

भारत के पिछले दौरे पर मैचों के दौरान कई ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरमी की स्थिति बनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और कंगारू कप्तान टिम पेन के बीच काफी कहासुनी हुई तो वहीं भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत और टिम पेन के बीच भी खूब बातें हुईं। इस दौरे पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई स्लेजिंग और कहासुनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

वहीं दूसरी तरफ वार्नर का मानना है कि कोहली को स्लेज करने पर वो पलटवार कर सकते हैं क्योंकि वो इसके बाद और आक्रामक हो जाते हैं। कोहली अपने आक्रामक ब्रांड ऑफ क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं और विरोधी टीम पर पटलवार करना उन्हें काफी पसंद है। विराट कोहली की तुलना भालू से करते हुए उन्होंने कहा कि विराट को नहीं छेड़ना चाहिए।  

डेविड वार्नर ने कहा कि विराट कोहली ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिन्हें छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने ये बातें इंडिया टूडे के एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने विराट और स्टीव स्मिथ के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों क्रिकेट के हर प्रारूप में बेस्ट हैं और दोनों के बीच का संघर्ष देखने योग्य होगा। भारत ने पिछले दौरे पर वार्नर और स्मिथ की गैरमौजूदगी में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था। अब दोनों की टीम में वापसी हो गई है ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये दौरा आसान नहीं होगा। वार्नर ने कहा कि भारत के खिलाफ बिना फैंस के खेलना उनके लिए असली अहसास होगा। 

chat bot
आपका साथी