रोहित से झगड़ा करने के लिए वॉर्नर पर लगा जुर्माना

रविवार को भारत के खिलाफ हुए ट्राई सीरीज वनडे के दौरान रोहित शर्मा के साथ कहासुनी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर पर जुर्माना लगाया गया है। वॉर्नर पर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। वॉर्नर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने रोहित से सिर्फ अंग्रेजी

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 12:54 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 02:23 PM (IST)
रोहित से झगड़ा करने के लिए वॉर्नर पर लगा जुर्माना

मेलबर्न। रविवार को भारत के खिलाफ हुए ट्राई सीरीज वनडे के दौरान रोहित शर्मा के साथ कहासुनी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर पर जुर्माना लगाया गया है। वॉर्नर पर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। वॉर्नर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने रोहित से सिर्फ अंग्रेजी में बोलने को कहा था।

गौरतलब है कि मेलबर्न वनडे के दौरान भारतीय पारी के 23वें ओवर के अंत में वॉर्नर और रोहित के बीच कहासुनी हुई थी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खासतौर पर वॉर्नर इस वजह से खीझे नजर आए क्योंकि ओवरथ्रो पर रोहित ने रन लेने का प्रयास किया था। एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान वॉर्नर ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, 'क्रिकेट के उसूलों के हिसाब से जब आप कीपर की तरफ गेंद फेंकते हैं और खिलाड़ी से गेंद टकरा जाती है तो उसके बाद आप रन नहीं लेते। कुछ साथियों ने उससे (रोहित) कुछ कहा और जब मैं उसके करीब गया तो उसने अपनी भाषा में कुछ कहा। मैंने उसको बस इतना कहा कि वो जो बोले अंग्रेजी में बोले ताकि मुझे समझ आ सके, क्योंकि मुझे हिंदी बोलनी नहीं आती। फिर उसने अंग्रेजी में बोला भी लेकिन मैं नहीं बता सकता कि उन्होंने क्या बोला था।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी