चेन्नई सुपरकिंग्स को प्रतिबंधित कर देना चाहिए : मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का कहना है कि बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की आइपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 06:56 PM (IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स को प्रतिबंधित कर देना चाहिए : मोदी

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का कहना है कि बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की आइपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

मोदी ने कहा कि श्रीनि ने आइपीएल में मनमाफिक नियम बदले और नियम बदलने से आइपीएल में काला दिन आया। श्रीनि ने आइपीएल के संविधान में अलग निकाय की मांग की थी। मैंने श्रीनिवासन के दबाव में शर्तें मानी थीं। आइपीएल की सफाई बेहद जरूरी है। श्रीनि ने बीसीसीआइ को मेरे खिलाफ भड़काया था। श्रीनि अंपायर तक को खुद नियुक्त करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि इंडियन क्रिकेट लीग (आइसीएल) को जानबूझकर बर्बाद किया गया, क्योंकि बीसीसीआइ के सामने आइसीएल बड़ा खतरा बन गया था। बीसीसीआइ और आइसीसी ने मिलकर आइसीएल को बर्बाद किया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी