भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न की जगह एडिलेड में करा सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विक्टोरिया प्रांत में कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन मेलबर्न की जगह एडीलेड में करा सकता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:46 PM (IST)
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न की जगह एडिलेड में करा सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न की जगह एडिलेड में करा सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न, प्रेट्र। भारत के इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और वहां उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी हिस्सा लेना है। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विक्टोरिया प्रांत में कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन मेलबर्न की जगह एडीलेड में करा सकता है। सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टेस्ट के मेजबानों की दौड़ में एडीलेड सबसे आगे है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस टेस्ट सीरीज के संचालन पर बात की जायेगी । अगर यह सीरीज नहीं होती है तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया को 30 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा । एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी ने अखबार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा । विक्टोरिया में अब तक 17000 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। न्यू साउथवेल्स में 4000 पॉजिटिव मामले पाये गए हैं जबकि एडीलेड में 457 पुष्ट मामले आये जिनमें से 445 संक्रमित ठीक हो गए ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि इस टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगा । इसके बाद 11 से 15 दिसंबर तक एडीलेड में दिन रात का टेस्ट खेला जायेगा। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से और चौथा सिडनी में तीन जनवरी से होगा। अब कहा जा रहा है कि तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न की जगह एडीलेड में खेला जा सकता है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आयोजन की भी योजना है। 

chat bot
आपका साथी