अंडर-19 विश्व कप के एंबेसडर बने कोरी एंडरसन

कोरी एंडरसन को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 का इवेंट एंबेसडर चुना है

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 05 Oct 2017 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 05 Oct 2017 09:17 PM (IST)
अंडर-19 विश्व कप के एंबेसडर बने कोरी एंडरसन
अंडर-19 विश्व कप के एंबेसडर बने कोरी एंडरसन

दुबई, प्रेट्र। आइसीसी ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 का इवेंट एंबेसडर चुना है, जिसमें भविष्य के क्रिकेट सितारे एकजुट होंगे।

16 टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक चार शहरों और सात स्थलों में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट का 12वां चरण होगा। न्यूजीलैंड में तीसरी बार यह टूर्नामेंट आयोजित होगा जो क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का मंच प्रदान करेगा। एंडरसन 2008 (मलेशिया) और 2010 (न्यूजीलैंड) अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं।

एंडरसन ने कहा, 'अंडर-19 विश्व कप में दोबारा शामिल होना काफी रोमांचक है। मैं दो बार इसमें खेल चुका हूं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए पहला कदम है। आप घरेलू क्रिकेट से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाते हो। अपनी सरजमीं पर इसका आयोजन शानदार है। हम ऐसे खिलाडिय़ों को देखेंगे जिन्हें अभी लोग नहीं जानते, लेकिन जो आने वाले दिनों में लोकप्रिय नाम बन जाएंगे। 2010 में घरेलू सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मेरा पहला अनुभव था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी