ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती से निपटने को तैयार हैं कुक

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज कंगारूओं की चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 26 Oct 2013 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2013 05:17 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती से निपटने को तैयार हैं कुक

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज कंगारूओं की चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

एलिस्टेयर कुक ने पर्थ में पहले आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी गेंदबाजी आक्रमण में जिमी एडंरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद क्रिस ट्रेमलेट, स्टीवन फिन और नया खिलाड़ी ब्वॉयड रैंकिन हैं।

इंग्लैंड की टीम अपना पहला तीन दिवसीय अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में गुरुवार से खेलेगी। इसके बाद ब्रिसबेन के गाबा ग्राउंड में 21 नवंबर को पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड टीम एडिलेड, पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में भी कंगारू टीम से भिड़ेगी।

पढ़ें: बीसीसीआइ ने रद की पुणे वारियर्स की फ्रेंचाइजी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैंड टीम में तेज और उछाल भरी पिच को देखते हुए 17 सदस्यीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के शानदार करियर को देखे तो वह गेंदबाजों में पसंदीदा हैं। हम तीन तेज गेंदबाजों को मैच में खिलाना चाहते है ऐसे में सिर्फ एक गेंदबाज की जगह हैं। इसलिए यह हर कोई जानता है कि चयन को लेकर हमारे हाथ कितने बंधे हुए हैं। इसलिए कुछ अभ्यास मैच में वे शानदार प्रदर्शन कर स्थान पा सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी