टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने गेल

वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है जहां आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच सका। टी-20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके गेल अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 8,000

By sanjay savernEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2015 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2015 08:42 AM (IST)
टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने गेल

जमैका। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है जहां आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच सका। टी-20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके गेल अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं।

गेल ने यह उपलब्धि कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी-20 टूर्नामेंट में जमैका तालवास की तरफ से खेलते हुए हासिल की। किंग्सटन में सेंट लूसिया जुक्स के खिलाफ खेले गए मैच में गेल ने नाबाद 64 रन बनाए। विभिन्न देशों के टी-20 टूर्नामेंटों का अहम अंग रहे गेल के नाम पर अब 217 टी-20 मैचों में 8,037 रन दर्ज हैं, जिनमें 15 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने यह रन 44 .40 के औसत और 148.86 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने के वाले बल्लेबाजों की सूची में 35 वर्षीय गेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज का नंबर आता है। उनके नाम पर 6,471 रन दर्ज हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी