चंद्रपाल चोटिल लेकिन खेलने की उम्मीद

मुंबई। कैरेबियाई टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यह बल्लेबाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार से शुरू हो रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले फिट होकर खेलने उतरेगा। पहले दो टेस्ट हारकर वेस्टइंडीज पहले ही सीरीज गंवा चुका है।

By Edited By: Publish:Mon, 28 Nov 2011 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2011 04:50 PM (IST)
चंद्रपाल चोटिल लेकिन खेलने की उम्मीद

मुंबई। कैरेबियाई टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यह बल्लेबाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार से शुरू हो रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले फिट होकर खेलने उतरेगा। पहले दो टेस्ट हारकर वेस्टइंडीज पहले ही सीरीज गंवा चुका है।

अपनी चोट से उबरने के लिए चंद्रपाल ने रविवार को टीम के बाकी साथियों के साथ प्रैक्टिस नहीं की। वेस्टइंडीज के मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने साफ किया कि दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए चंद्रपाल तीसरे टेस्ट से पहले फिट होकर टीम से जुड़ जाएंगे। इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 65.74 की औसत से 2000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें सात शानदार शतक भी शामिल हैं। अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने 118 रनों की पारी के अलावा दो बार 47 रनों की पारी खेली है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी