कप्तान अक्शद्वीप व मो. सैफ ने जमाए शानदार शतक, दूसरे दिन यूपी की कुल बढ़त 321 रनों की

रणजी ट्राफी मुकाबले का पहला दिन यूपी टीम के गेंदबाजों के नाम रहा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 08:09 PM (IST)
कप्तान अक्शद्वीप व मो. सैफ ने जमाए शानदार शतक, दूसरे दिन यूपी की कुल बढ़त 321 रनों की
कप्तान अक्शद्वीप व मो. सैफ ने जमाए शानदार शतक, दूसरे दिन यूपी की कुल बढ़त 321 रनों की

कानपुर। रणजी ट्राफी मुकाबले का पहला दिन यूपी टीम के गेंदबाजों के नाम रहा, वहीं खेल के दूसरे दिन गोवा के गेंदबाजों को यूपी के बल्लेबाजों का सामना करना पड़ा। मैच के दूसरे दिन यूपी के कप्तान अक्शद्वीप 155 रनों पर नाबाद व मोहम्मद सैफ की 126 रनों की शतकीय पारी के बदौलत यूपी ने मैच में 321 रनों की विशाल बढ़त बना ली है। गोवा की पहली पारी से आकलन करें तो यूपी की कुल बढ़त गोवा की पहली पारी से दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में गोवा ने शतक की ओर बढ़ रहे सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक को 92 रनों पर आउट कर दिन की पहली सफलता हासिल की। सुबह पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद यूपी के कप्तान अक्शद्वीप ने मोर्चा संभाला और दूसरी ओर शतक की ओर बढ़ रहे मोहम्मद सैफ का बखूबी साथ निभाया। यूपी का तीसरा विकेट मोहम्मद सैफ के रूप में गिरा।

आउट होने से पहले सैफ ने रणजी कैरियर का दूसरा शतक जमाया। वे 126 रनों की शानदार पारी खेल फेलिक्स अलेमाओ की गेंद पर विकेट के पीछे कीनन के हाथों लपके गए। इसके बाद कप्तान का साथ देने मैदान में आए प्रियम गर्ग ने एक छोर को मजबूती से संभाला। कप्तान अक्शद्वीप नाथ ने संभलकर खेलते हुए शतक पूरा किया। शतक होने के बाद कप्तान ने मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शॉट लगाए।

मैच के दूसरे दिन यूपी ने गोवा पर बड़ी बढ़त बना ली। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो गोवा की ओर से लक्ष्य गर्ग को दो विकेट व फेलिक्स अलेमाओ को एक विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी ने 473 रनों पर तीन विकेट खोकर गोवा पर पहली पारी के आधार पर 321 रनों की विशाल बढ़त बना ली है। जिसमें प्रियम गर्ग के नाबाद 82 रनों का योगदान दिया।

मो. सैफ ने कहा कि गोवा को सस्ते में आउट करने के बाद कोच व कप्तान के मुताबिक हमको पहली पारी में बड़ी बढ़त बनने के लिए खेलना था। जो काफी हद तक सही रहा। अ‌र्द्धशतक के बाद लगा कि इस पारी को शतक में बदल सकता हूं। टीम के कप्तान अक्शद्वीप नाथ ने कहा कि माधव कौशिक व सैफ की पारी के बाद टीम को गोवा पर हावी होने का मौका मिला। जिसे हमने बखूबी निभाया। यूपी का लक्ष्य गोवा पर करारे प्रहार कर मैच में अजेय बढ़त बनाने का है।

chat bot
आपका साथी