इंग्लैंड ने लगाया पाक पर अंकुश

इंग्लैंड के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज खुलकर प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसकी टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को सात विकेट पर 256 रन ही बना पाई। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 47 रन देकर तीन जबकि स्पिनर ग्रीम स्वान ने 52 रन देकर तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की तीन मैचों की सीरीज बराबर करने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

By Edited By: Publish:Wed, 25 Jan 2012 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jan 2012 10:05 PM (IST)
इंग्लैंड ने लगाया पाक पर अंकुश

अबुधाबी। इंग्लैंड के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज खुलकर प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसकी टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को सात विकेट पर 256 रन ही बना पाई। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 47 रन देकर तीन जबकि स्पिनर ग्रीम स्वान ने 52 रन देकर तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की तीन मैचों की सीरीज बराबर करने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक अब भी 83 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े सईद अजमल को अभी खाता खोलना है। पाकिस्तान अपने चोटी के चार विकेट 103 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद मिसबाह ने असफ शाफिक [58] के साथ पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी से पाकिस्तान को अपनी पारी को फिर से ढर्रे पर लाने में मदद मिली लेकिन अंतिम सत्र में तीन विकेट गंवाने से उसकी प्रगति पर रोक लग गई। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छा दिन भी नहीं रहा क्योंकि उसके क्षेत्ररक्षकों ने चार आसान कैच टपकाए। यह अलग बात है कि ब्रॉड और स्वान ने उन्हें महंगा साबित नहीं होने दिया।

मिसबाह जब 30 रन पर थे तब मोंटी पनेसर की गेंद पर जेम्स एंडरसन ने उनका कैच छोड़ा जबकि एलिस्टर कुक ने शाफिक को जीवनदान दिया। तब यह बल्लेबाज 53 रन पर खेल रहा था। कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी अदनान अकमल का कैच छोड़ा। मिसबाह ने कप्तान बनने के बाद पिछले 14 टेस्ट में 12वां और कुल 16वां अर्धशतक बनाया। वह अब तक अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगा चुके हैं। इनमें से दो छक्के उन्होंने दिन के अंतिम ओवर में पनेसर पर लगाए। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज [31], तौफीक उमर [16], अजहर अली [24] और यूनुस खान [24] ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाया। ये चारों बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए।

स्वान ने उमर को आउट करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। लगभग दो साल बाद में टीम में वापसी करने वाले पनेसर ने अपनी ही गेंद पर हफीज का कैच छोड़ा लेकिन उन्होंने अगली गेंद पर ही इस सलामी बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। इसके बाद ब्रॉड ने यूनुस और अजहर को अंदर आती गेंदों पर आउट करके पाकिस्तान को संकट में डाल दिया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी