भारत के खिलाफ टी-20 में वापसी को बेताब ब्राड

लंदन। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अपने नेतृत्व कौशल को पैना करने को उत्सुक इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड मेजबान भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के जरिए प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में लौटना चाहते हैं। इंग्लैंड के नए टी-20 कप्तान ब्राड इस टी-20 मैच से पहले होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह टी-20 मैच से पूर्व फिटनेस हासिल करने के लिए खुद को प्रेरित कर रहे हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2011 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2011 07:16 PM (IST)
भारत के खिलाफ टी-20 में वापसी को बेताब ब्राड

लंदन। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अपने नेतृत्व कौशल को पैना करने को उत्सुक इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड मेजबान भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के जरिए प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में लौटना चाहते हैं। इंग्लैंड के नए टी-20 कप्तान ब्राड इस टी-20 मैच से पहले होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह टी-20 मैच से पूर्व फिटनेस हासिल करने के लिए खुद को प्रेरित कर रहे हैं।

ब्राड को ला‌र्ड्स में भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। ब्राड के कहा, मैं भारत में टी-20 मैच खेलना चाहता हूं। मांसपेशियों में चोट से उबरने में समय लगता है। मुझे एक और हफ्ता आराम करना है और फिर अक्टूबर में रिहैबिटेशन होगा। यह विस्तृत रिहैबिटेशन कार्यक्रम है और इसके अच्छे रहने की उम्मीद कर रहा हूं। ब्राड ने कहा, इस चोट से उबरने में दो महीने लगेंगे लेकिन यह दाएं कंधे की चोट है इसलिए मैं बहुत ध्यानपूर्वक हूं क्योंकि यह मेरे करियर की बात है। श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड को बहुत कम टी-20 मैच खेलने हैं, ब्राड अपनी टीम का ज्यादा से ज्यादा नेतृत्व करने का अनुभव हासिल करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, [वेस्टइंडीज के खिलाफ] इन दो मैचों में नहीं खेलना निराशाजनक था। हमें अगले साल टी-20 विश्व कप में भाग लेना है और इसमें खेलने के लिए सीखना तथा खुद को तैयार करना जरूरी है। ब्राड ने स्वीकार किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त है लेकिन इस गेंदबाज ने इसे कार्यक्रम को चोटों के लिए जिम्मेदार ठहराने से इंकार किया। उन्होंने कहा, यह पेशेवर खेल का हिस्सा है, इसमें आपको चोटें तो लगती हैं। हम काफी क्रिकेट खेलते हैं, इसका असर आपके शरीर पर पड़ता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी