गुप्टिल ने अंतिम गेंद पर दिलाई न्यूजीलैंड को जीत

बीमारी से उबरने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल [नाबाद 101] के अंतिम गेंद पर लगाए जोरदार चौके के दम पर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे ट्वंटी-20 में वर्षा से बाधित मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Dec 2012 03:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2012 03:55 PM (IST)
गुप्टिल ने अंतिम गेंद पर दिलाई न्यूजीलैंड को जीत

ईस्ट लंदन [दक्षिण अफ्रीका]। बीमारी से उबरने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल [नाबाद 101] के अंतिम गेंद पर लगाए जोरदार चौके के दम पर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे ट्वंटी-20 में वर्षा से बाधित मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। गुप्टिल के पेट में दर्द होने के कारण किवी टीम को पहले टी-20 में उनके बिना उतरना पड़ा था और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के दिए 166 रनों के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में दो विकेट पर 169 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुप्टिल ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 69 गेंदों में नौ चौके के अलावा छह छक्के भी जमाए।

बारिश से प्रभावित मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और रिचर्ड लेवी [5] का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद हेनरी डेविड्स व कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने पचासा ठोका। पहले डेविड्स ने 33 गेंदों में अपना जमाया जबकि प्लेसिस ने 37 गेंदों में अर्धशतक लगाया। हालांकि 17वें ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण खेल कुछ देर तक रूका रहा। और जब खेल शुरू हुआ तो 20-20 ओवर के बजाए मैच 19-19 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया। प्लेसिस ने सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया। जबकि डेविड्स ने 55 रन बनाए। अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों में दो चौका व दो छक्के की मदद से 33 रन ठोक लिए। किवी टीम की ओर से डग बे्रसवेल ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

जवाब में न्यूजीलैंड ने जबर्दस्त शुरुआत की और ओपनरों गुप्टिल व रॉब निकोल ने 9.5 ओवर में 76 रन जोड़ लिए। इस खतरनाक साझेदारी को राबिन पीटरसन ने निकोल को मिलर के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा। निकोल ने 24 गेंदों में 25 रन बनाए। कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 17 रन बनाकर कैच आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर पर गुप्टिल ने अपना विकेट बचाए रखा और मैच की अंतिम गेंद पर शानदार चौका जमाकर न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टीम को शानदार जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौका व छह जानदार छक्के भी जमाए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी