चला मैकुलम का बल्ला बन गया एक और रिकॉर्ड

बर्मिंघम बीयर्स के ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में 158 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को डर्बीशर पर यादगार जीत दिलाई। उनकी इस पारी से कई रिकॉर्ड बने।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 02:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 05:15 PM (IST)
चला मैकुलम का बल्ला बन गया एक और रिकॉर्ड

एजबेस्टन। बर्मिंघम बीयर्स के ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में 158 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को डर्बीशर पर यादगार जीत दिलाई। उनकी इस पारी से कई रिकॉर्ड बने।

क्यों खास रही ये पारी ?

मैकुलम ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों व 11 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए। उनकी ये पारी इंग्लिश टी-20 क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। इसके अलावा उन्होंने अपने ही एक रिकॉर्ड की बराबरी भी की। मैकुलम ने आइपीएल में केकेआर की तरफ से भी 158 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा टी -20 टूर्नामेंट में वो क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से दो बार 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

तोड़ा इनका रिकॉर्ड

इंग्लिश टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ल्युक राउट के नाम था। ल्युक ने वर्ष 2013 में ससेक्स की तरफ से 153 रन की पारी खेली थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी