इन पूर्व इंग्लिश दिग्गजों ने जमकर लगाई इंग्लैंड को लताड़

वनडे सीरीज में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन से आहत और नाराज पूर्व इंग्लिश कप्तान इयान बॉथम और पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने जमकर टीम

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 12:40 PM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 01:06 PM (IST)
इन पूर्व इंग्लिश दिग्गजों ने जमकर लगाई इंग्लैंड को लताड़

लंदन। वनडे सीरीज में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन से आहत और नाराज पूर्व इंग्लिश कप्तान इयान बॉथम और पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने जमकर टीम की आलोचना की है। इन दोनों दिग्गजों ने एलेस्टर कुक की इंग्लिश वनडे टीम की शर्मनाक हार को शर्मनाक करार दिया है।

बॉथम ने कहा, 'बहुत कम ही मुझे इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखकर इतना गुस्सा आता है। जो कुछ मैंने ऐजबैस्टन में देखा वो एक मजाक था। ये उस टीम के लिए बहुत शर्मनाक था जिसको छह महीनों में होने वाले विश्व कप के लिए मजबूती से आगे बढ़ना है। वो (इंग्लिश टीम) बहुत भाग्यशाली ही होंगे अगर वो ऐसे खेलते हुए कुछ भी जीत जाएं। वो कुछ सीखते ही नहीं हैं और बार-बार एक जैसी गलतियां ही करते जा रहे हैं जिसे देखकर दुख होता है। वनडे क्रिकेट बदल चुका है लेकिन हम इसके साथ नहीं बदल पाए हैं। हम कब सीखेंगे कि 50 ओवर का मैच आक्रामक क्रिकेट का नाम है। वहां ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो रिस्क लेने की हिम्मत रखते हों और तेज गति से रन बना सकें और फिलहाल ये होता नजर नहीं आ रहा है।'

वहीं, हाल ही में इंग्लैंड टीम से तमाम विवादों के बीच संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने भी टीम के खराब प्रदर्शन पर अपने शब्दों से धावा बोला, स्वान ने कहा, 'ये नीरस और शर्मनाक प्रदर्शन था। हम दुनिया के साथ ताल मिलाकर नहीं चल पा रहे। ये कितना पुराना और नए तौर तरीकों से अलग नजर आ रहा है, अब पूरी रणनीति और नजरिए को बदलने का समय है। अगर इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट, कप्तान और चयनकर्ताओं को ऐसा नहीं लगता है कि उनके सामने एक धधकता मुद्दा मौजूद है जिसमें बड़े बदलावों की जरूरत है तो मैं बेहद चिंतित, आक्रोषित और दुखी हूं।' वहीं, पूर्व दिग्गज ऐलेक स्टीवर्ट ने भी इंग्लैंड के खेलने के अंदाज को बेहद पुराने तरीके का बताया, उन्होंने कहा, 'हम वनडे क्रिकेट ऐसे खेल रहे हैं जैसे अब भी 1995 चल रहा हो। हमे सोच, रणनीति और परंपराओं में बदलाव की जरूरत है।'

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी