कल मचाया धमाल, आज ये पाकिस्तानी ऑलराउंडर फंसा मुश्किल में

पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर-ऑलराउंडर बिलाल आसिफ ने सोमवार को जिंबाब्वे के खिलाफ गेंद और बल्ले, दोनों से धमाल मचाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा ही मैच था। उन्होंने इस मैच में 25 रन देकर 5

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 09:42 PM (IST)
कल मचाया धमाल, आज ये पाकिस्तानी ऑलराउंडर फंसा मुश्किल में

दुबई। पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर-ऑलराउंडर बिलाल आसिफ ने सोमवार को जिंबाब्वे के खिलाफ गेंद और बल्ले, दोनों से धमाल मचाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा ही मैच था। उन्होंने इस मैच में 25 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि ओपनिंग करते हुए 38 रन भी बनाए लेकिन वो इस सफलता का जश्न अभी ठीक से मना ही पाते कि एक खराब खबर उनके सामने आ गई।

दरअसल, जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के अंतिम वनडे के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठाए गए हैं। मैच अधिकारियों ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें 30 वर्षीय बिलाल आसिफ के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठाए गए हैं। आइसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, 'बिलाल के गेंदबाजी एक्शन को अब आइसीसी की प्रणाली के तहत आगे जांच से गुजरना होगा। उनको 14 दिनों के अंदर ये टेस्ट कराना होगा। इस दौरान जब तक उनके टेस्ट के नतीजे नहीं आ जाते वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी