बेन और ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज मजबूत

सुलेमान बेन के पांच विकेट, जबकि डेरेन ब्रावो के पांच कैचों से वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को 182 रन

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 08:57 PM (IST)
बेन और ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज मजबूत

किंग्सटन। सुलेमान बेन के पांच विकेट, जबकि डेरेन ब्रावो के पांच कैचों से वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को 182 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने इस प्रकार पहली पारी में 302 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने क्रेग ब्रेथवेट (212) के दोहरे शतक और अनुभवी शिवनारायण चंद्रपॉल (नाबाद 85) की पारियों से अपनी पहली पारी सात विकेट पर 484 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

इसके बाद बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक (51) और कप्तान मुशफिकुर रहीम (नाबाद 48) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज शमसुर रहमान (35) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सुवागता होम (16) ही दोहरे अंक में पहुंचे। बेन ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्हें जेरेमाइन ब्लैकवुड का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बेन ने अल अमीन हुसैन को ब्रावो के हाथों कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लिया। ब्रावो एक पारी में पांच कैच लेने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्षेत्ररक्षक बन गए हैं। उनसे पहले डेरेन सैमी ने भारत के खिलाफ मुंबई में 2013 में यह कारनामा किया था।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी