लोढा समिति की सिफारिशों के खिलाफ ये करने का फैसला किया बीसीसीआइ ने

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने जस्टिस आर एम लोढा समिति की सिफारिशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कर लिया है। बीसीसीआइ ने अपने मुख्यालय में एसजीएम की। इसमें सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया। अब बीसीसीआइ की तरफ से बोर्ड सचिव अनुराज ठाकुर सुप्रीम कोर्ट में एफीडेविट

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2016 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2016 05:03 PM (IST)
लोढा समिति की सिफारिशों के खिलाफ ये करने का फैसला किया बीसीसीआइ ने

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने जस्टिस आर एम लोढा समिति की सिफारिशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कर लिया है। बीसीसीआइ ने अपने मुख्यालय में एसजीएम की। इसमें सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया। अब बीसीसीआइ की तरफ से बोर्ड सचिव अनुराज ठाकुर सुप्रीम कोर्ट में एफीडेविट दर्ज कराएंगे। इस एफीडेविट के जरिए लोढा समिति की सिफारिशों से होने वाली परेशानियों की तरफ ध्यान दिलाया जाएगा।

इस बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने ठाकुर और बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के शासकीय और आर्थिक ढांचे के लिए अधिकृत किया। बीसीसीआइ ने इसके साथ ही 2016 से 2023 के बीच फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) पर दोबारा काम करने का फैसला किया है ताकि मैचों का बराबर वितरण किया जा सके। इसके अलावा बोर्ड ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को बीसीसीआइ ने पूर्णकालिक सदस्यता दी है। छत्तीसगढ़ अब सभी घरेलू टूर्नामेंटों में सेंट्रल जोन का हिस्सा होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी