अंडर-19 वर्ल्ड कप: युवा खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन पर इनाम, BCCI ने किया एलान

BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बताया कि बोर्ड इन युवा खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये कैश अवॉर्ड की घोषणा करेगा।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 06:29 PM (IST)
अंडर-19 वर्ल्ड कप: युवा खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन पर इनाम, BCCI ने किया एलान
अंडर-19 वर्ल्ड कप: युवा खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन पर इनाम, BCCI ने किया एलान

नई दिल्ली, जेएनएन। न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर- 19 विश्वकप में भारत ने सेमीफाइनल मैच में अपने परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया है इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का मुकाबला फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इस बीच भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के लिए एक और खुशखबरी है। बीसीसीआई ने इन युवा खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये इनाम देने की घोषणा की है।

BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने मीडिया को बताया कि बोर्ड इन युवा खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये कैश अवॉर्ड की घोषणा करेगा। उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम को बधाई दी है।

BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष ने दी बधाई

सीके खन्ना ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देते हुए कहा,' मैं पूरी टीम और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देता हूं। अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों का राहुल ने जिस तरह मार्गदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है। उनकी वजह से आज हमारे पास बेहतरीन अंडर-19 क्रिकेटर हैं।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 'बीसीसीआई इन खिलाड़ियों का सम्मानित करेगी और उन्हें कैश अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।'

छठीं बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह छठा मौका है जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। इसके पहले वो अंडर- 19 विश्वकप के पांच फाइनल खेल चुकी थी। अब 3 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी