सुनील सुब्रमण्यम भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैनेजर बने

सुनील सुब्रमण्यम भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैनेजर नियुक्त किए गए

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 01:34 PM (IST)
सुनील सुब्रमण्यम भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैनेजर बने
सुनील सुब्रमण्यम भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैनेजर बने

नई दिल्ली। बीसीसीआइ ने तमिलनाडु के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील सुब्रमण्यम को भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर (प्रशासनिक प्रबंधक) नियुक्त किया है। उन्हें अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। 

सुब्रमण्यम भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर. अश्विन के बचपन के कोच के तौर पर भी जाने जाते हैं। वो भारतीय टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही जुड़ जाएंगे। कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच 3 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। बीसीसीआइ की तरफ से ये बयान दिया गया कि पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर सुनील सुब्रमण्यम को भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। उनके साथ एक साल का अनुबंध किया गया है और वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। सुब्रमण्यम ने असम और तमिलनाडु के लिए 74 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 285 विकेट लिए थे और 1096 रन बनाए थे। 

इसके अलावा बीसीसीआइ इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम के लिए भी इतने ही समय के लिए मैनेजर नियुक्त करने का फैसला किया था। इंडिया ए के लिए अरमान मलिक का नाम मैनेजर के तौर पर सामने आया था जबकि इंडिया अंडर-19 टीम के लिए प्रकाश भट्ट और शंकर सैनी में से किसी एक को ये पद दिया जा सकता था। अरमान मलिक इस पोस्ट के लायक नहीं पाए गए क्योंकि उनके नाम पर एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं है। बाद में ये फैसला किया गया कि चूंकि इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम के सीनियर टीम जितने सीरीज नहीं खेलने हैं इस वजह से उनके लिए फुल टाइम मैनेजर की जरूरत नहीं है। अब बीसीसीआइ किसी ऐसे व्यक्ति को ये जिम्मेदारी सौंप सकती है जो जरूरत पड़ने पर ये जिम्मेदारी निभा सके। 

सुब्रमण्यम को एक ऐसे कोच के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने अश्विन को ऑफ स्पिन गेंदबाजी का गुर सिखाया था। वो रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी कर चुके हैं साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की तरफ से प्रमाणित कोच भी हैं। बीसीसीआइ ने कहा कि उनसे पास सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ काम करने का 16 साल का लंबा अनुभव है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी